चंद मिनटों में कार जलकर हुई राख, बाल-बाल बचा चालक

Thursday, Apr 25, 2019 - 11:30 AM (IST)

जीरकपुर(ब्यूरो) : जीरकपुर-पंचकूला रोड पर के-एरिया लाइट्स के पास बुधवार सुबह एक चलती एस्टीम कार में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में एक बाइक चालक ने कार चालक को बाहर निकाला। घटना के बाद पास ही में स्थित फौजी क्षेत्र के जवान फायर फाइटिंग इक्विपमेंट लाए और गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लग रही थी, लेकिन जांच के बाद ही कुछ पता लग पाएगा। जानकारी अनुसार पंचकूला निवासी एक व्यक्ति अपनी एस्टीम कार में अंबाला से पंचकूला की ओर जा रहा था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे वह कार से जीरकपुर से पंचकूला की ओर जा रहा था। 

जैसे ही वह के-एरिया लाइट चौंक पर पहुंचा तो अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। पीछे से बाइक पर आ रहे एक व्यक्ति ने उसे रोका और तुरंत कार से बाहर निकाला। चंद मिनटों में ही कार जलकर राख हो गई। नजदीक स्थित के एरिया फौजी क्षेत्र के जवान अपने फायर फाइटिंग इक्विपमैंट लेकर मौके पर पहुचे और करीब आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया।
 

Priyanka rana

Advertising