फायर ब्रिगेड कर्मचारी वसूलते हैं ऑटो वालों से चंदा
punjabkesari.in Sunday, Apr 08, 2018 - 12:53 PM (IST)

पंचकूला(मुकेश) : हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले भर से 11 शिकायतें आई, जिनमें 5 शिकायतें पुरानी थी। कविता जैन ने अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही 9 शिकायतों का निपटारा कर दिया।
शेष 2 शिकायतों को आगामी बैठक से पूर्व समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने एजेंडें के अलावा विभिन्न प्रकार की 14 शिकायतें भी सुनी तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटान किया और शेष का अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने के निर्देश दिए। वहीं बैठक में फायर कर्मियों द्वारा आटो चालकों से चंदा वसूले जाने का मामला सुर्खियों में रहा।
निशानदेही करवाने की थी शिकायत :
गांव नौलटा के निवासी प्रेम सिंह, संतोष सिंह, सतपाल, ज्ञानचंद, प्रीतम सिंह द्वारा खसरा नंबर 65 के साथ लगती जमीन पर नाजायज कब्जा किया हुआ है। यह जमीन वन भूमि है, जिसकी निशानदेही करवाने के लिए शिकायत की गई थी। वन विभाग के अधिकारियों की ओर से हलका कानूनगो द्वारा 26 जुलाई, 2017 को निशानदेही पुलिस सहायता अनुसार करवा दी गई थी जिसकी रिपोर्ट वन विभाग को दे दी गई थी।
ऑटो चालकों की वजह से सड़कों पर लगता है जाम :
परेड मोहल्ला कालका के निवासी शुभम ने शिकायत की थी कि फायर ब्रिगेड के दफ्तर के बाहर गेट के पास गांधी चौक कालका में लगभग 10 से 15 ऑटो वाले हर समय खड़े रहते हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी उनसे मासिक चंदा वसूल करते हैं। यहां पर बाला जी महाराज का बहुत प्रसिद्ध मंदिर है।
दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं लेकिन इन ऑटो चालकों की वजह से सड़कों पर जाम लगा रहता है। मंत्री ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को निरंतर चैकिंग कर चालान काटने के निर्देश दिए।