आकाश इंस्टीच्यूट में लगी भयंकर आग, भारी नुकसान होने का अंदाजा

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2016 - 11:57 AM (IST)

 पंचकुला (मुकेश):  पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित आकाश इंस्टीच्यूट में बुधवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। भीषण आग देख वहां अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से बिल्डिंग की पहली मंजिल से आग की लपटों के साथ धूआं उठने लगा। आग की वजह से इंस्टीच्यूट में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। जानकारी के मुताबिक करीब मौके पर आधा दर्जन दमकम विभाग की गाडिय़ां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी। बढ़ती आग को देख चंडीगढ़ दमकल विभाग की हाईड्रो प्लफोर्म की गाड़ी भी मौके पर बुलाई गई है साथ ही चंडीमंदिर स्थित दमकल विभाग की गाडिय़ां भी मौके पर मौजूद रही। बताया जा रहा है कि छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पा लिया गया है। 

आकाश इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर नवीन ने बताया कि उन्हें सुबह 6:00 बजे के करीब आग लगने की पता चला जिसके बाद नवीन भी मौके पर पहुंचे। नवीन ने बताया कि अभी तक आग लगने से डेढ करोड़ का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह नुकसान ज्यादा भी हो सकता है अभी फिलहाल अंदाजा ही लगाया जा रहा है। आकाश इंस्टीच्यूट की बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित है दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने की कोशिश के कारण ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फूड कोर्ट में पानी भर गया जिससे वहां रखा सारा सामान भी खराब हो गया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News