कबाड़ी मार्कीट की दुकान में लगी भयानक आग, लाखों का नुक्सान

Sunday, Apr 21, 2019 - 09:15 AM (IST)

चंडीगढ़(रमेश) : सैक्टर-45 बुडै़ल की कबाड़ी मार्कीट बीती रात एक दुकान में आग लग गई। सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और वापस लौट गए। 

कुछ देर बाद उसी दुकान में दोबारा आग भड़क गई और इस बार दमकल कर्मियों ने आने में कुछ देर कर दी, जिसके चलते आग बढ़ती चली गई और मौके पर 5 फायर टैंडर पहुंचे जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग के एक कर्मी ने बताया कि शुक्रवार देर रात को करीब 11:30 बजे सूचना मिली कि सैक्टर-45 बुडै़ल की कबाड़ी मार्कीट में गर्ग मोटर नाम की शॉप में आग लग गई है। 

मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन इस घटना में शॉप में रखा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि अगर दमकल विभाग के कर्मी समय पर न पहुचते तो साथ मे अन्य शॉप आग की चपेट में आ सकती थी, जिससे यह हादसा और भी भयावह हो सकता था।

तो शायद नहीं होता इतना नुक्सान :
पीड़ित गर्ग अपने परिवार समेत दुकान के पास ही रहते हैं। उनकी बुड़ैल में काफी समय से पुराने व नए स्पेयर पार्ट की शॉप है। उन्हें शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी कि उनकी शॉप में आग लग गई है। उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को सूचित किया। 

उन्होंने बताया कि अगर दमकल विभाग पहले ही आग पूरी तरह बुझा देता और आग दोबारा न भड़कती तो उनका लाखों का नुक्सान बच सकता था। उधर, दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि वह उसी दुकान में लगी आग पर काबू पाकर वापस आ गए थे लेकिन कुछ देर बाद फिर सूचना मिली की द्वारा उसी दुकान में फिर आग लग गई है। 

वहीं मौके की सूचना पाते ही फिर दमकल विभाग गाड़ी पहुंची लेकिन इस बार आग इतनी फैल गई थी कि दमकल विभाग की 5-6 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कर्मियों ने बताया कि जिस शॉप में दोबारा आग लगी थी, उसकी सूचना बिजली कर्मियों को दी थी। अगर बिजली कर्मी लाइट को समय पर पहले बंद कर देते तो शायद शॉप में दोबारा आग न लग पाती।
 

Priyanka rana

Advertising