इंश्योरैंस कंपनी के दफ्तर में आग, फंसे 10 कर्मी निकाले

Wednesday, May 23, 2018 - 08:46 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : सैक्टर-35 स्थित एक इंश्योरैंस कंपनी के आफिस में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। इससे दफ्तर में मौजूद दस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और वह अंदर फंस गए। कर्मचारी चिल्लाने लगे तो किसी ने मामले की की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। 

फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला और एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी है। 

फायर आफिसर ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि सैक्टर-35 स्थित शोरूम नं. 305, 306 की पहली मंजिल पर स्थित इंश्योरैंस कंपनी के आफिस में आग लग गई है। दफ्तर के अंदर से धुआं निकल रहा है। अंदर 10 कर्मचारी फंसे हुए हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। 

शीशे तोड़कर आग बुझाई :
उन्होंने पहली मंजिल पर फंसे दस कर्मचारियों को सुरिक्षत दफ्तर से बाहर निकाला। इसके बाद दफ्तर के शीशे तोड़कर आग पर काबू पाया। इंश्योरैंस कंपनी के कर्मचारी अश्वनी कुमार ने बताया कि आग लगने से रिकार्ड जल गया है। आग बिजली के मीटर बाक्स में शार्ट सर्किट से लगी थी। 
 

Punjab Kesari

Advertising