बेटी को कैनेडा भेजने की चाह में एजैंट को दिए दो लाख, हो गई ठगी, केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 01:47 PM (IST)

मोहाली(कुलदीप): फेज-11 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को कैनेडा भेजने के लिए एक दंपत्ति ट्रैवल एजैंट को पैसे दिए थे। उसके बाद न तो उसकी बेटी को कैनेडा भेजा गया और न ही पैसे वापिस किए गए। परेशान हुए पिता ने पुलिस को शिकायत दी जिस दौरान पुलिस ने ठगी करने वाली दंपत्ति के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में सुखपाल सिंह निवासी फेज-11 ने बताया कि उसने अपनी बेटी को कैनेडा भेजने की सोची थी। कुछ समय पहले वह एक बस में लुधियाना से मोहाली की ओर आ रहे थे कि बस में एक असीम विज नाम के व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई। जोकि खुद को ट्रैवल एजैंट बता रहा था। उसने सुखपाल सिंह को बताया कि वे दोनों पति पत्नी इमीग्रेशन का काम करते हैं और उनकी बेटी को विदेश भेज सकते हैं और मामला साढ़े आठ लाख रुपये में तय हो गया था। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने उक्त ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया तो वह उनके घर अपनी पत्नी के साथ आया और दो बार करके उनसे दो लाख रुपये ले गये। काफी समय बीत जाने उपरांत भी बेटी को विदेश भेजने के नाम पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो उन्होंने परेशान होकर पैसे वापिस मांगे। उसके बाद दोनों पति पत्नी ने अपना ठिकाना भी बदल लिया। उस उपरांत सुखपाल सिंह ने पुलिस को शिकायत दे दी जिस दौरान पुलिस स्टेशन फेज-11 में असीम कुमार तथा उसकी पत्नी रशमी खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 406, 420 तहत केस दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News