PGI की लापरवाही, ऑपरेशन के बाद भी ठीक नहीं हुए पैर, अब भरना होगा लाखों का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2017 - 03:05 PM (IST)

चंडीगढ़ : देश के बड़े और मशहूर अस्पतालों में शुमार चंडीगढ़ पीजीआई में एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां उपभोक्ता आयोग ने इलाज में लापरवाही बरतने के कारण पीजीआई पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नेशनल कंज्यूमर डिस्पुट्स रिड्रेसल कमीशन (एनसीडीआरसी) ने राज्य आयोग के फैसले को बरकरार रखते हुए यह आदेश दिया। पीजीआई में चंडीगढ़ निवासी जसविंदर कुमार के पैर का दो बार ऑपरेशन हुआ था और इसके बाद भी पैर ठीक नहीं हो पाया था। 

 

एनसीडीआरसी ने कहा, पीजीआई चिकित्सा के क्षेत्र में एक सम्मान भरा नाम है और इस तरह के संस्थान से उम्मीद की जाती है कि वे मरीजों की जांच में अधिक सजग रहेंगे। पीजीआई के चिकित्सकों से मरीजों के ऊपर अधिक ध्यान देने की उम्मीद की जाती है। आयोग ने इसके अलावा पीजीआई को इस मामले की आंतरिक जांच के भी निर्देश दिए ताकि लापरवाही करने वाले का पता चल सके और उन्हें निलंबित किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News