फाइनैंसर हत्या मामला : 12 बोर की गन और कारतूस बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2017 - 08:30 AM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): फाइनैंसर करन सिंह पर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी हिमांशु और वैभव के रिमांड के दौरान पुलिस ने हिमांशु की निशानदेही पर 12 बोर की गन बरामद, 2 जिंदा और 2 चले हुए कारतूस बरामद किए है। यह वही गन है जिससे करन को गोली मारी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया है की यह गन हिमांशु ने हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट की तरफ से विकास नगर जाने वाले रास्ते में जंगल में जमीन के नीचे छिपा दी थी। इसके बाद वह ये लेकर पानीपत चला गया था। वहीं फरार चल रहे आरोपी संदीप की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। आरोपी की तलाश में पुलिस दिल्ली, सोनीपत, हरिद्वार और मेरठ के इलाके में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने दावा किया है की जल्द की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जाएगा।


 

सबूत नहीं छोडऩा चाहते थे आरोपी  
जांच में सामने आया है कि आरोपी हिमांशु, वैभव और संदीप इतने शातिर है कि मौके पर किसी तरह का कोई सुराग नहीं छोडऩा चाहते थे। हिमांशु ने 12 बार की गन से करन पर जो गोलियां चलाई थीं, वह उनके चले हुए खोल तक मौके से उठा कर अपने साथ ले गया था। तीनों आरोपी रवि के साथ थ्रीव्हीलर मे सवार होकर बुडै़ल से निकले थे। सैक्टर-20 पहुंचने पर जब रवि को आटो खराब हो गया था तो वहां तीनों आरोपियों ने अन्य थ्री व्हीलर लिया और हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट पर पहुंचे थे। यहां से तीनों अलग-अलग हो गए थे। इस दौरान हिमांशु ने गन जंगल में दबा दी और संदीप अपना देसी कट्टा अपने साथ ले गया था। पुलिस उस रॉड की भी तलाश कर रही है, जिसे लेकर वैभव आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News