बिजली बिल लेट मिलने के कारण लोगों को भरना पड़ा जुर्माना, जानें पूरा मामला

Thursday, Aug 17, 2017 - 11:11 PM (IST)

मनीमाजरा (अग्रिहोत्री): मनीमाजरा के वार्ड नंबर 25 के शांति नगर में बिजली के बिल लेट मिलने के कारण उपभोक्ताओं को बिल जुर्माने के साथ भरना पड़ा जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं।

जिला कांग्रेस के उपप्रधान अरुण वशिष्ठ ने बताया कि शांति नगर में बिजली विभाग की ओर से जो बिल बांटे गए वह तय डेट के मात्र एक दिन पहले ही दिए गए जिसे भरवाने के लिए लोगों को समय नहीं लगा और उन्हें जुर्माने के साथ बिल भरना पड़ा।

उन्होंने बताया कि इस बार दो हजार से ऊपर बिल होने के कारण लोगों को चैक के द्वारा बिल का भुगतान करना पड़ा जिसके कारण समस्या और भी ज्यादा विकराल रूप धारण कर गई। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को इस समस्या का हल कर लोगों को बिजली बिल में जुर्माने की राशि को वापस करना चाहिए, ताकि पेश आ रही दिक्कत का हल हो सके।

यहां उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वार्ड नंबर 26 के न्यू दर्शनी बाग व मनीमाजरा के अन्य इलाके में भी लोगों बिजली के बिल ज्यादा आने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा था।

 

Advertising