कांगे्रस के राज्यसभा प्रत्याक्षी रहे अजय माकन पहुंचे हाईकोर्ट

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2022 - 07:57 PM (IST)

चंडीगढ़, (रमेश हांडा): हरियाणा से राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सीनियर कांग्रेस लीडर अजय माकन ने चुनाव परिणाम को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। याचिका पर आने वाले दिनों में सुनवाई होगी। याचिका में कहा गया है कि एक वोट जोकि आजाद उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के खाते में गिना गया, वह वह वोट रिजैक्ट होना चाहिए था जिसमें टिक ही गलत जगह लगाया गया था। मतों की गिनती के समय भी ऑब्जैक्शन की गई थी लेकिन उनकी नहीं सुनी गई और वोट वैलिड बताते हुए आजाद उमीदवार के खाते में गिना गया, जिससे परिणाम बिगड़ गए। अजय माकन खुद हाईकोर्ट आए हुए थे, जिन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है और मतपत्रों की जांच के बाद सारा माजरा साफ हो जाएगा।

 

 
किरण चौधरी के वोट के विषय में उन्होंने कहा कि किरण चौधरी ने एक लिखने की बजाए वहां राइट का टिक लगा दिया था जिसकी जानकारी उन्होंने बाहर आकर दी थी और वह वोट रिजैक्ट कर दिया गया जबकि पोलिंग एजैंट हमारे खाते में 30 वोट जाने का दावा कर रहा था जबकि गिनती में वह 29 निकले। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किरण चौधरी का वोट रिजैक्ट किया गया। उन्होंने कहा कि अगर किरण चौधरी का वोट गलत निशान लगाने पर रिजैक्ट किया गया तो जो एक वोट गलत जगह निशान लगाने के बावजूद वैलिड माना गया, वह भी रिजैक्ट होना चाहिए। यही मांग लेकर वह हाईकोर्ट आए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News