लॉकडाऊन में दुकान खोलकर किताबें बेचने वाले दो दुकानदारों पर केस दर्ज

Thursday, May 13, 2021 - 09:22 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज) : अटावा स्थित किताबों की दुकान लॉकडाऊन में खोलने पर दो दुकानदारों के खिलाफ सैक्टर-36 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सैक्टर- 36 थाना पुलिस अटावा में गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि हिमाचल निवासी जसविंदर सिंह दुकान खोलकर किताबें बेच रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और खुली हुई दुकान की वीडियो बनाई। इसके बाद पुलिस को पता चला कि सैक्टर-41 निवासी मनोज भी किताबों की दुकान खोलकर सामान बेच रहा है। वहां पर भी पुलिस ने छापा मारकर दुकानदार की वीडियो बनाकर मामला दर्ज किया।

 


नाईट कफ्र्यू में घूमने वाले पांच लोग गिरफ्तार
कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए नाईट कफ्र्यू में घरों से बाहर घूमने पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर अलग-अलग थाना पुलिस ने वीरवार को मामला दर्ज किया है, जिसमें सैक्टर-26 थाना पुलिस ने दो, सैक्टर-31 थाना पुलिस ने एक, मनीमाजरा थाना पुलिस ने एक और मलोया थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बाद में पुलिस ने आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया।
 

ashwani

Advertising