बिजली विभाग के लाइनमैन की करंट से मौत, जिम और शोरूम मालिक के खिलाफ केस दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2016 - 11:58 AM (IST)

मोहाली, (राणा) : फेज-5 में बिजली की लाइन ठीक करते समय लाइनमैन हेमपाल की करंट लगने से हुई मौत के मामले में एक्सियन ने शोरूम मालिक व बर्न जिम के मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए एस.एस.पी. को सिफारिश की थी, जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने शोरूम के मालिक व बर्न जिम के प्रबंधकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने अभी तक दोनों में से किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
बिजली विभाग के एक्सियन एच.एस. ओबराय ने हेमपाल की मौत के बाद तुरंत कारवाई करते हुए घटनास्थल पर 3 टीमें जांच करने के लिए भेजी थीं। टैक्नीकल टीम ने इलाके के सारे जैनरेटरों की चैकिंग की। इस दौरान बर्न जिम के जैनरेटर से करंट रिवर्स जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद विभाग ने जिम के जैनरेटर को सील कर दिया था। साथ ही जिम की लाइट को भी काट दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 12 मई को पी.टी.एल. चौक के पास स्थित मार्कीट में पिज्जा हट के बैक साइड में बिजली विभाग की 220 के.वी. की लाइन गुजर रही है। विभाग द्वारा इस लाइन को बदलने की प्रक्रिया चल रही थी, जिसके लिए मुलाजिम जुटे हुए थे। इस दौरान लाइनमैन हेमपाल लाइन बदलने के लिए ट्रांसफार्मर वाले खंभे पर चढ़ा। जैसे वह ऊपर पहुंचा तो जैरनेटर का करंट रिवर्स हो गया। जिस तार से करंट रिवर्स आ रहा था, उससे लाइनमैन का पैर छू गया। इसी बीच उसका साथी मनोहर लाल उसे बचाने के लिए ऊपर चढ़ा लेकिन उसने उसे खुद को छूने से रोक दिया। हालांकि मनोहर को भी करंट का झटका लगा। इसी बीच तीसरा साथी योगेश्वर उन्हें बचाने के लिए चढ़ा। वह खंभे पर चढऩे वाला ही था कि उसे भी करंट लग गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग व एबुलैंस को बुला लिया। अस्पताल में हेमपाल की मौत हो गई।