घर के बाहर बैठने और घूरने पर हुआ विवाद, आपस में भिड़े ASI और हैड कांस्टेबल

Wednesday, Mar 14, 2018 - 08:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): चंडीगढ़ पुलिस के एक ए.एस.आई. और हैड कांस्टेबल के बीच मंगलवार रात सैक्टर-20 स्थित पुलिस कालोनी में जमकर मारपीट हुई। दोनों के घरों से उनकी पत्नी और बच्चे भी घर से बाहर आए और वह भी आपस में मारपीट करने लगे। पड़ोसी पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

 

पी.सी.आर. और सैक्टर-19 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ए.एस.आई. ओमप्रकाश, उसकी पत्नी व बेटे और हैड कांस्टेबल दलबीर सिंह, उसकी पत्नी, तीन बच्चों को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले गई। दोनों पक्षों का सैक्टर-16 जनरल अस्पताल में मैडीकल करवाया गया। 

 

पुलिस ने ए.एस.आई. ओमप्रकाश की शिकायत पर हैड कांस्टेबल दलबीर सिंह, उसकी पत्नी, तीन बच्चों और  हैड कांस्टेबल दलबीर की शिकायत पर ए.एस.आई. ओमप्रकाश, उसकी पत्नी व बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें एस.डी.एम. के सामने पेश किया। एस.डी.एम. ने सभी को जमानत पर छोड़ दिया। 

 

डी.एस.पी. ईस्ट सतीश कुमार ने बताया कि सैक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन में तैनात ओमप्रकाश और वी.आई.पी. सिक्योरिटी में तैनात दलबीर सिंह सैक्टर-20 स्थित पुलिस कालोनी में आमने-सामने रहते हैं। मंगलवार शाम को ओमप्रकाश और दलबीर सिंह की घर के बाहर बैठने को लेकर बहस हो गई। 

 

थोड़ी देर में दोबारा फिर आपस में घूरने को लेकर ए.एस.आई. ओमप्रकाश और हैड कांस्टेबल दलबीर सिंह के बीच  हाथापाई हो गई। ओमप्रकाश और दलबीर की पत्नी व बच्चे घर से बाहर निकले और वो भी आपस में मारपीट करने लगे। काफी देर तक शोर-शराबा और मारपीट होते देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई। 

 

स्पैशल रिपोर्ट बनाकर भेजी अफसरों के पास
सैक्टर-20 स्थित पुलिस कालोनी में ए.एस.आई. ओमप्रकाश और हैड कांस्टेबल दलबीर द्वारा आपस में मारपीट की घटना के बाद सैक्टर-19 थाना पुलिस ने मामले की स्पैशल रिपोर्ट बनाकर आला अफसरों को भेज दी। 

 

रिपोर्ट में दोनों पर धारा 107/151 के तहत मामला दर्ज करने की जानकारी और उन्हें एस.डी.एम. द्वारा जमानत पर छोडऩे के बारे में बताया गया है। 

Advertising