कर्मचारियों की जेब पर तंगी, प्रशासन को भारी

Thursday, Oct 20, 2016 - 07:33 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय) : इस साल दीवाली से पहले न तो यू.टी. के कर्मचारियों को किसी प्रकार का बोनस मिलेगा और न ही फैस्टीवल अलाऊंस। दीवाली नजदीक आते ही कर्मचारियों ने इस फैसले का विरोध करना भी शुरू कर दिया है। को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमैंट एंड एम.सी. इम्प्लाइज एंड वर्कर्स ने इस साल दीवाली से पहले कर्मचारियों को फैस्टीवल अलाउंस व महंगाई भत्ते आदि नहीं देने को कर्मचारियों के साथ अन्याय बताया है। कमेटी के संयोजक राकेश कुमार ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कर्मचारियों को दीवाली से पहले न तो डी.ए. मिला है और न ही उन्हें फैस्टीवल अलाऊंस मिला है। जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। राकेश कुमार ने चंडीगढ़ प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन को चाहिए कि वर्क चार्ज पर डेलीवेज पर काम करने वाले कर्मचारियों को 30 अक्तूबर से पहले ही वेतन दिया जाए। 

Advertising