खाद से भरी ट्रॉली कार पर पलटी, बाल-बाल बचा पूरा परिवार

Wednesday, Feb 20, 2019 - 01:08 PM (IST)

खरड़(रणबीर): खरड़-लांडरां रोड पर पर भुरू चौक के नजदीक मंगलवार को एक लोडिड ट्रैक्टर-ट्रॉली कार पर पलट गई। इस हादसे में कार चालक सहित उसका परिवार बाल-बाल बच गया, जिन्हें लोगों की मदद से सही सही सलामत कार में से बाहर निकाल लिया गया। पंजाब रोडवेज में जूनियर असिस्टैंट के तौर पर काम कर रहे एन.आर.आई. कालोनी खरड़ निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह करीब 12 बजे अपनी पत्नी व दोनों बेटियों जैसमीन कौर व अवनीत कौर के साथ हंसाली साहिब माथा टेकने के लिए घर से निकले थे।

जे.सी.बी. की मदद से हटाए दोनों वाहन
हरप्रीत ने बताया कि खरड़-लांडरां रोड पर पर भुरूचौक के नजदीक पहुंचे तो लांडरां साइड से आ रही आर्गेनिक खाद से लदी ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने वहां से यू-टर्न लेने के लिए ट्रैक्टर अचानक मोड़ दिया, जिस कारण ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और ट्रॉली का पिछला पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया और ट्राली कार पर पलट गई व उसमें लदी सारी खाद सड़क केपर बिखर गई।  सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. सिटी भगवंत सिंह रियाड़ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर जे.सी.बी. मशीन की मदद से दोनों वाहनों को सीधा कर वहां से हटा दिया गया। अधिकारी के मुताबिक टै्रक्टर चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। 

bhavita joshi

Advertising