पैट्रोल पंप की छत मुरम्मत करते 2 मजदूर 30 फुट की ऊंचाई से गिरे, गंभीर जख्मी
punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 09:08 PM (IST)

श्री माछीवाड़ा साहिब, (टक्कर) : समराला रोड पर स्थित पैट्रोल पंप की छत को मुरम्मत करते 4 मजदूरों में से 2 मजदूर नरिंदर व सुशील निवासी इटावा (यू.पी.) अचानक सीमेंट की चादरें टूटने कारण 30 फुट की ऊंचाई से गिर गए, जिससे गंभीर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पैट्रोल पंप की छत की मुरम्मत का कार्य कंपनी ठेकेदार की तरफ से करवाया जा रहा था, जिसके लिए 4 मजदूर लगे हुए थे। दो मजदूर जब पंप की छत पर लगीं सीमेंट चादरों पर बैठ कर काम करने लगे तो अचानक यह टूट गई। पैट्रोल पंप की छत नीचे लोग अपने वाहनों में तेल भरवा रहे थे कि अचानक छत फटने कारण एकदम भगदड़ मच गई। हालांकि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। पंप मालिकों ने दोनों घायल मजदूरों को अस्पताल दाखिल करवाया गया और घटना सम्बन्धित ठेकेदार को भी सूचित कर दिया गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सहायक थानेदार जरनैल सिंह देखा कि मजदूरों को 30 फुट ऊंची छत की मुरम्मत सम्बन्धित ठेकेदार की तरफ से कोई सुरक्षा कवज जैसे हेलमेट या बैलेट नहीं दी गई थी।