FB पर स्टेटस डालना पड़ा महंगा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 07:11 PM (IST)

चंडीगढ़ : "अपने घर से बाहर जाने के बारे में जानकारी कभी भी सोशल मीडिया में ना डालें"। यह कहना था ऐ एस पी साउथ नवदीप बराड़ का जो दो चोरों के एक गिरोह को पकड़ने के बाद पत्रकारों से सम्बोधन कर रहे थे। 

सैक्टर 56 चंडीगढ़ में  22 नवम्बर के दिन के समय हुई एक साथ 6 चोरियों के आरोपियों दीपक और सोनू को पत्रकारों के समक्ष पेश करते हुए उन्होंने बताया कि इन सभी चोरियों का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
 
ऐ एस पी साउथ नवदीप बराड़ ने बताया कि अभी तक की पूछताछ से यह पता चला है कि सोनू पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज़ हैं पर दीपक ने पहली बार यह चोरियां की हैं। यह दोनों नशा करते हैं। एक ही दिन में 6 चोरियां एक ही सैक्टर से होना हैरानी की बात थी  पर जब बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि सभी चोरियां उन्ही घरों में हुई हैं जो घरों से बाहर गए हुए थे या प्रभात फेरी के साथ गए हुए थे। इससे यह पता चल गया के चोर इसी इलाके के ही हैं।
 
चोरों से चोरी किए गए मोबाइल और ज्वैलरी नगदी सब बरामद हो गई हैं और उन्होंने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। हमने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके दो दिन का रिमांड लेकर और पूछताछ कर रहे हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News