फास्ट फूड पर जल्द ही लगेगी पाबंदी

Thursday, Jul 28, 2016 - 08:07 PM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि रोहिला): आजकल बच्चो में बढ़ते मोटापे और स्वास्थ्य पर पड़ने बुरे प्रभाव का मुख्य कारण जगह -जगह पर मिलने वाला फ़ास्ट फ़ूड है। जिसकी पाबंदी के लिए यू.टी. कैडर एजुकेशन यूनियन ने हामी भर दी हैं। स्कूलों की कैंटीनों में फास्ट फूड को बंद करने के निर्देश का यू.टी. कैडर एजुकेशन यूनियन ने स्वागत किया है। यू.टी. कैडर यूनियन के प्रैजीडैंट स्वर्ण सिंह कंबोज ने कहा कि ज्यादातर बीमारियां फास्ट फूड से होती हैं ऐसे में इसका बंद करने के निर्देश स्वागत योग्य है। उन्होंने सुझाव दिया कि शाम के समय रेहडिय़ों पर जो फास्ट फूड बिकता है उस पर भी पाबंदी होनी चाहिए, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न पड़े।

Advertising