कर्ज माफी को लेकर किसानों ने घेरा वेरका प्लांट

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 12:55 PM (IST)

मोहाली (राणा): कर्ज माफी को लेकर किसानों ने मोहाली फेज-6 स्थित वेरका प्लांट के सामने धरना दिया। किसानों ने 1 जून से 10 जून तक धरना देेने का ऐलान किया। किसानों ने नाकाबंदी कर गांवों से शहरों की ओर दूध व सब्जियां ले जा रहे लोगों व उनके वाहनों को रोककर उनमें रखा  सारा सामान सड़कों पर गिराने से शहरों में होने वाली सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी है। 

 

शनिवार को वेरका प्लांट के सामने दिए गए धरने के दौरान किसान यूनियन वर्करों ने मिल्क प्लांट के अधिकारियों को चेतावनी दी कि वह शहर में हो रही दूध की सप्लाई पर भी रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो किसान इन टैंकरों को रोककर इनके टायर पैंचर कर देंगे, इसी के साथ किसानों ने यह भी मांग की कि विश्वनाथनकमेटी की रिपोर्ट को तुंरत लागू किया जाए और किसानों के कर्जे माफ किए जाएं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News