फैंसी नंबरों की ऑक्शन में 16.03 लाख मेें बिका 0009, 0001 के मिले सिर्फ एक लाख

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 09:08 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : फैंसी नंबरों की ऑक्शन में इस बार 0009 नंबर 0001 नंबर से आगे निकल गया। 0009 नंबर का जहां रिजर्व प्राइस 30 हजार रुपए था, वहीं यह नंबर 16 लाख 3 हजार रुपए में नीलाम हुआ। 

0001 नंबर सिर्फ एक लाख रुपए में ही नीलाम हुआ, जबकि इसका रिजर्व प्राइज 50 हजार रुपए तय किया गया था। ऑक्शन में कुल 286 बोलीदाताओं ने भाग लिया, जिससे विभाग को 87.71 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। चंडीगढ़ प्रशासन के रजिस्ट्रेशन एंड लाइसैंसिंग अथॉरिटी विभाग द्वारा सीएच01-वीवाई सीरीज के फैंसी नंबरों की ई-ऑक्शन का शनिवार को अंतिम दिन था। 

0007 नंबर 5,25,000 रुपए में खरीदा :
ऑक्शन में 0009 को दिल्ली बहादुर बसनेत कंपनी ने उच्चतम बोली लगाई, वहीं 0001 के लिए प्रीत मशीन्स लिमिटेड सबसे अधिक बोली लगाकर नंबर पाने में सफल रही है। 0007 के लिए दूसरी सबसे उंची बोली लगाई गई। 0007 नंबर 5,25,000 रुपए में पुष्पिंदर सिंह ने खरीदा। 

तीसरी सबसे उंची बोली 0005 नंबर के लिए लगाई गई। यह नंबर 3,89,000 रुपए में जुबली जॉय होम्स एल.एल.पी. फर्म ने खरीदा। 0010 नंबर 3.55 लाख, 0004 नंबर 2.17, 0003 नंबर 2.04 लाख, 0002 नंबर 2.02 लाख, 0786 नंबर 1.80 लाख, 1111 नंबर 1.17 लाख, 0006 नंबर 1.11 लाख और 0008 नंबर 1.10 लाख रुपए में नीलाम हुआ है।

12 सितम्बर से शुरू हुई थी रजिस्ट्रेशन :
बात दें कि इस सीरीज के नंबरों की लिए 12 सितम्बर से रजिस्ट्रेशन शुरू हुई थी, जो 18 सितम्बर तक चली थी। इसके बाद ही वीरवार से नंबरों के लिए बोली लगनी शुरू हुई थी। शनिवार को पसंदीदा नंबरों के लिए ई-ऑक्शन में सबसे ऊंची बोली लगाने का अंतिम दिन था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News