कार्मल कॉन्वैंट स्कूल में औचक निरीक्षण, भारी बैग को कम करने का दिया सुझाव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 07:50 AM (IST)

चंडीगढ़ (रोहिला) : सोमवार को चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने कार्मल कॉन्वैंट स्कूल सैक्टर-9 का दौरा किया। सी.सी.पी.सी.आर. द्वारा स्कूलों में सुरक्षा और बच्चों की सिक्योरिटी और स्कूलों में आर.टी.ई. एक्ट-2009 के लागू होने के मद्देनजर ही जांच करने के लिए स्कूल का औचक निरीक्षण किया। टीम में चेयरपर्सन हरजिंद्र कौर, मैंबर निष्ठा जसवाल, मैंबर-कम- डिप्टी डायरैक्टर ऑफ एजुकेशन विनय आर. सूद,  सी.सी.पी.सी.आर. लॉ ऑफिसर करतार सिंह, आर.टी.ई. कंस्लटैंट  चंचल सिंह, सीनियर अस्सिटैंट ऑफ सी.सी.पी.सी.आर. अरविंद धवन के साथ स्टेट ट्रांसपोर्ट अथोरिटी और ट्रैफिक पुलिस के कुछ अधिकारी मौजूद थे। टीम ने स्कूल परिसर की सफाई, छात्रों की गतिविधियों के रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए स्कूल के अधिकारियों की सराहना की। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल को कुछ सुझाव भी बच्चों के सर्वोत्तम हितों के लिए लागू करने के लिए कहा। 

 

स्कूल की जूनियर विंग में भी शिकायत बॉस लगाने, छात्रों के लिए शिकायत बॉक्स की संख्या बढ़ाने के साथ उन्हे ऐसी जगह स्थापित करने के लिए कहा जो छात्रों की पहुंच तक हो, इसके अलावा रोज इन बॉक्सों की जांच करते रहने के भी आदेश दिए द्निरिक्षण के दौरान पाए गए छात्रों के भारी बैग को किसी न किसी प्रकार कम करने का सुझाव दिया स्कूल बसों के पार्किंग क्षेत्र, प्ले ग्राऊंड, बेसमैंट आदि संवेदनशील स्थानों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने को कहा द्य ड्राइवर्स, कंडक्टर और महिलाओं अटैंडैंट्स  के लिए अलग से शौचालय बनाने के साथ आराम कक्ष बनाने के लिए भी कहा द्य प्री-स्कूल कक्षाओं में वैब आधारित सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित कर इन कैमरों के आई.पी. पते संबंधित माता-पिता को दिए जाएं द्यप्रवेश द्वार पर स्कूल के सभी कर्मचारियों की प्रविष्टियां भी बनाई जाएं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News