‘जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने की तिथि 28 फरवरी तक बढ़ाई’

Tuesday, Dec 15, 2020 - 09:06 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पैंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने की तिथि 28 फरवरी, 2021 तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है।

 

हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत पैंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए 1 नवम्बर, 2020 से 28 फरवरी, 2021 तक का समय दिया गया है। इस अवधि दौरान पैंशनर्स को पैंशन संवितरण प्राधिकरण (पी.डी.ए.) की ओर से भुगतान जारी रहेगा। इसके अलावा पैंशनर्स को परिवार पहचान पत्र का डाटा भी 15 जनवरी, 2021 तक अपडेट करने को कहा गया है।

 

 

AJIT DHANKHAR

Advertising