एजैंट ने लंदन से भेजी दिल्ली की फर्जी एयर टिकट, केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 08:57 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : लंदन से दिल्ली की एयर टिकट बुक करवाने को लेकर मोहाली निवासी से 3.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी के खिलाफ सैक्टर-26 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने अमित सिंगला की शिकायत पर एजैंट अर्पित के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

अमित ने बताया कि उसकी बहन का परिवार लंदन में रहता है। सितंबर, 2018 में उसकी बहन, बहनोई और 2 बच्चों ने लंदन से इंडिया आना था। उनके यहां आने के लिए उसने जून, 2018 के लिए अर्पित के जरिए उनकी लंदन से दिल्ली की चार एयर टिकट बुक करवाई थी। टिकट बुक करवाने के बाद उसके पास टिकट बुकिंग के संबंध में ईमेल भी आया। 

इसके बाद उसे आर.टी.जी.एस. के जरिए अर्पित को साढ़े तीन लाख रुपए दिए थे, लेकिन कुछ समय बाद उसे पता चला कि ईमेल के जरिए भेजी गई टिकट बुकिंग फर्जी है। इस बात का पता लगने पर अमित ने कई दफा अर्पित को कांटैक्ट कर इस विषय में उससे बात करने का प्रयास किया, लेकिन उससे बार-बार प्रयास करने पर भी जब अर्पित से उसका सम्पर्क नहीं हो पाया तो परेशान होकर अमित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News