प्रापर्टी टैक्स न देने पर 6 फैक्टरियांं सील

Wednesday, Jun 20, 2018 - 11:28 AM (IST)

मोहाली(नियामियां) : नगर निगम मोहाली की टीम द्वारा प्रापर्टी टैक्स न भरने के कारण मोहाली की 6 फैक्टरियों को सील कर दिया गया। इस संबंधित जानकारी देते हुए नगर निगम के प्रापर्टी टैक्स विभाग के इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि नगर निगम के कमिश्नर के हुक्मों पर सुपरडैंट भीम सैन के नेतृत्व में मोहाली के औद्योगिक क्षेत्रों की 6 फैक्टरियों को सील करने की कार्रवाई की गई है। 

उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र फेज-9 की फैक्टरी नंबर-176, 351, 551, 654, औद्योगिक फेज-3 की फैकट्री नंबर सी49 और औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 की फैक्टरी नंबर सी20 को प्रापर्टी टैक्स न भरन के कारण आज सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इन फैक्टरियों की तरफ 7-8 लाख रुपए प्रापर्टी टैक्स बकाया था परंतु इन की तरफ से यह प्रापर्टी टैक्स न भरे जाए के कारण आज इन फैक्टरियों को सील कर दिया गया। 

Punjab Kesari

Advertising