होटल मैरियट में पहुंची एक्साइज टीम, दस्तावेज लिए कब्जे मेें

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 11:19 AM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र): सैक्टर-35 स्थित होटल जे.डब्ल्यू. मैरियट में जी.एस.टी. और वैट का एक ही बिल देने की एक्साइज डिपार्टमैंट को शिकायत मिली है, जिसके बाद विभाग ने होटल में जाकर डॉक्यूमैंट्स आदि चैक किए। इसकी रिपोर्ट बनाकर ऊपरी अधिकारियों को भेज दी गई है। टीम के अफसर वहां से कई डॉक्यूमैंट्स और फाइलें जांचने के लिए सीज कर अपने साथ भी ले गए। एक अधिकारी ने बताया कि डॉक्यूमैंट्स को वैरीफाई करने के बाद अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि हाल ही में यू.टी. प्रशासन को शिकायत मिली थी कि होटल में खाने और लिकर का बिल एक साथ दिया जा रहा है। बताया गया कि खाना खाने पहुंचे एक कस्टमर की इसको लेकर वहां के प्रबंधन से शिकायत भी की कि जी.एस.टी. और वैट एक बिल में कैसे लगाया जा रहा है। इसके बाद कस्टमर ने शिकायत एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमैंट में की। कमिश्नर जितेंद्र यादव ने इस पर टीम बनाकर जांच के आदेश दिए थे। टीम में ई.टी.ओ. आर.एल. चुघ व संदीप मदान और दो इंस्पैक्टर शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News