एक्साइज डिपार्टमैंट ने श्रीनाथ मार्बल पर लगाई 16 लाख पैनल्टी

Friday, Feb 22, 2019 - 09:50 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र): एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमैंट ने धनास मार्बल मार्कीट में एम.एस. श्रीनाथ मार्बल पर जी.एस.टी. को लेकर बिल में अनियमितताओं के चलते 16 लाख रुपए पैनल्टी लगाई है। विभाग ने इससे पहले दुकान का काफी रिकार्ड जब्त कर लिया था, जिसकी पूरी असैसमैंट के बाद ही ये कार्रवाई की गई है। 

असिस्टैंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर यू.टी. आर.के. चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस दुकान से जो रिकार्ड जब्त किया था, उसमें काफी अनियमितताएं पाई गई थी, जिसके चलते ही विभाग की तरफ से इस पर 16 लाख रुपए पैनल्टी लगाई गई है। अन्य दुकानों का भी वह रिकार्ड चैक कर रहे हैं, जिनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जा सकती है।

 पिछले वर्ष सी.जी.एस.टी. टीम के साथ मिलकर यू.टी. जी.एस.टी. की टीम ने सितम्बर माह में तीन दुकानों पर रेड की थी। इसमें बजरंग कोटा स्टोन, चंडीगढ़ मार्बल एंड ग्रेनाइट्स और एम.एस. श्रीनाथ सेल्स शामिल थी। श्रीनाथ मार्बल के खिलाफ तो विभाग ने कार्रवाई कर दी है, वहीं बाकी दो दोनों पर सी.जी.एस.टी. की तरफ से ही कार्रवाई की जानी थी। 

bhavita joshi

Advertising