सरकारी स्कूल का हर छात्र सप्ताह में एक दिन करेगा क्लास रूम साफ

Thursday, Jul 28, 2016 - 02:40 AM (IST)

 पंचकूला, (संजय): सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को अब स्कूलों में पढ़ाई के साथ एक और जिम्मेदारी मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विद्यार्थी सप्ताह में एक दिन अपनी कक्षा के कमरों की सफाई करेंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी को लैटर जारी कर अपना फरमान भेज दिया है। वैसे तो ज्यादात्तर सरकारी स्कूल सफाई कर्मियों की कमी से जुझ रहे हैं और सफाई कर्मी नहीं होने के कारण कई स्कूलों में बच्चे खुद ही स्कूल में सफाई करते हैं और सरकार के स्वच्छ अभियान को भी सफल बना रहे हैं। 

अब जिला शिक्षा अधिकारी जिले के सरकारी स्कूलों को शिक्षा विभाग का फरमान भेजेगें। जिसके बाद प्रत्येक विद्यार्थी की ओर से स्कूल में क्लास रूम की सफाई करना सुनिश्चिति किया जाएगा। भले ही सरकार स्वच्छ अभियान को सफल बनाने में जुटी है लेकिन सरकारी स्कूलों में रिजल्ट खराब आने तथा उनके सुधार के लिए तो शिक्षा विभाग कोई ठोस कदम उठता नजर नहीं आ रहा है, ऊपर से अब सरकार बच्चों पर स्वच्छ अभियान को बोझ डाला रही है।

 
Advertising