मलेरिया से लडऩे का नया फंडा, अब हर फ्राइडे होगा ड्राई-डे

Tuesday, Apr 26, 2016 - 10:38 AM (IST)

चंडीगढ़, (ब्यूरो): पंजाब में मलेरिया पर काबू पाने के लिए हर शुक्रवार को ड्राई-डे मनाया जाएगा। इस दौरान कूलरों और अन्य कंटेनरों को साफ किया जाएगा। यह निर्देश स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव विनी महाजन ने विश्व मलेरिया दिवस पर दिए। 

 

उन्होंने बताया कि पंजाब भर में गंबूजिया मछली फार्म बनाए जा रहे हैं। यह मछली मलेरिया व डेंगू पैदा करने वाले मछरों के लारवा को खाती है। मछलियां जरूरत के मुताबिक गांवों के छप्पड़ों में छोड़ी जाएंगी। 

 

स्थानीय निकाय विभाग, जलापूर्ति  एवं सैनीटेशन, पशु पालन और मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के साथ तालमेल से मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए एकजुट होकर काम किया जा रहा है। घरों व दफ्तरों की जांच की जाएगी। मलेरिया का मच्छर पनपता मिलने पर घर या कार्यालय के हैड का चालान कटेगा

Advertising