शिमला से गाड़ी ठीक कराने आया था, मनीमाजरा में मिला शव

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 12:51 AM (IST)

चंडीगढ़, 28 अगस्त (सुशील राज): हिमाचल से गाड़ी ठीक करवाने आए युवक का शव मनीमाजरा के बिजली ऑफिस के पास वीरवार रात संदिग्ध हालत में पड़ा  मिला।  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो शव तीन दिन पुराना लग रहा था। मनीमाजरा थाना प्रभारी मनिंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि शव पंचकूला के इलाके में पड़ा हुआ है। मामले की जानकारी पंचकूला पुलिस को भी दी गई। मनसा देवी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

मृतक की पहचान शिमला के उपनगर  संजौली निवासी रमेश के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पंचकूला सेक्टर 6 हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों ने भी मौके पर पहुंच की रमेश की हत्या के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि वह कई दिन पहले गाड़ी ठीक करवाने मनीमाजरा आए थे। परिजनों कहा कि रमेश की हत्या के पीछे मनु का हाथ है और वह रोहड़ू का है। तीन दिन से रमेश का फोन नहीं मिल रहा था। उसकी तलाश में चंडीगढ़ आ गए थे। रमेश की तलाश के लिए पुलिस स्टेशन से लेकर मोटर मार्किट में तलाश की थी लेकिन रमेश का कुछ पता नहीं लगा। देर शाम तक पंचकुला पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Related News