जून से PU के ईवनिंग विभाग में दाखिले शुरू
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 12:11 PM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब यूनिवर्सिटी के ईवनिंग विभाग में दाखिला प्रक्रिया जून से शुरू होगी। विभाग से स्टूडैंट बी.ए., एम.ए., बी.कॉम. और पीएच.डी. कर सकते हैं। इस बार ईवनिंग विभाग में दाखिला प्रक्रिया सैंटरालाईज ऑनलाईन की जाएगी और दाखिला मैरिट के आधार पर होगा।
दाखिला लेने वाले स्टूडैंट फीस भी ऑनलाईन भर सकंगे। हालांकि पिछले तीन साल से पी.यू. के ईवनिंग विभाग में ऑनलाईन एडमिशन होती रही है व अब तक ऑनलाईन दाखिले ईवनिंग विभाग की ओर से किए जाते थे। वहीं अब पहली बार ईवनिंग विभाग में दाखिले सैंटरालाइज किए जाएंगे।
बीकॉम :
ईवनिंग विभाग में बी.कॅाम. भी करवाई जाती है। इसकी काऊंसलिंग अन्य सभी कॉलेजों के साथ-साथ पी.यू. की ओर से सैंटरालाईज की जाती है। ईवनिंग विभाग में इसके लिए एडमिशन में कोई यू.टी. कोटा नहीं रखा है।
एम.बी.ए. के लिए काऊंसलिंग :
पी.यू. के यू.बी.एस. विभाग में एम.बी.ए. के लिए काऊंसलिंग (जनरल कैटागरी स्टूडैंट की) 8 जून को होगी। स्पोटर्स कैटागरी के स्टूडैंट को छोड़कर रिजर्व कैटागरी के लिए कांउसलिंग 9 जून को होगी।
ईवनिंग विभाग में सीटें :
ईवनिंग विभाग में बी.ए. के प्रति सब्जैक्ट कंबीनेश की करीब 300 सीटें है। ऐसे में स्टूडैंट आराम से पसंदीदा स्ट्रीम में दाखिला ले सकते हैं।
बी.ए. 300 सीटें (प्रति सब्जैक्ट कांबीनेशन)
एम.ए. सीटें
इंगिलश 60
इक्नॉमिक्स 60
पॉलीटिकल साइंस 60
पंजाबी 60
हिस्टरी 60
इन सभी कोर्सिज में पीएच.डी. करवाई जाती है।