अब जमीनों की निशानदेही के लिए होगा ईटीएम का इस्तेमाल

Wednesday, Jan 17, 2018 - 06:21 PM (IST)

मोहाली : जमीनों की निशानदेही अब ईटीएम मशीन से की जाएगी। सरकार के माल विभाग द्वारा निशानदेही का काम जल्द निपटाने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसको लेकर विभाग की ओर से काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ईटीएम मशीनों से जमीनों की निशानदेही का काम जहा तेजी से होगा, वहीं, समय की भी बचत होगी। इससे जमीनों की निशानदेही करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

खरड़ में शुरू हुआ काम : 
उपमंडल मजिस्ट्रेट खरड़ अमनिंदर कौर बराड़ ने माल विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर सब डिविजन खरड़ के गाव रडियाला में निशानदेही का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले हलका गिरदावर, कानूनगो और पटवारियों द्वारा जमीन-जायदादों की निशानदेही जरेब के माध्यम से की जाती थी। मैनुअल तौर पर निशानदेही का काम समय पर निपटाने में परेशानिया आती थी। लेकिन ईटीएम मशीन की सहायता से ज़मीनों की निशानदेही आसान हो गई है। 
 

Advertising