ईएसआई अस्पताल होगा अपग्रेड

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2016 - 03:25 PM (IST)

चंडीगढ़ : रामदरबार स्थित ईएसआई अस्पताल को अपग्रेड कर 75 से 100 बिस्तर की व्यवस्था किए जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा ईएसआई अस्पताल में मजदूरों व श्रमिकों के इलाज के लिए आधुनिक मशीनों व अच्छी दवाइयों का इस्तेमाल किए जाने को लेकर भी अहम दिशा-निर्देश दिए गए। यह घोषणा आज श्रम व रोजगार राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने रामदरबार ईएसआई अस्पताल के दौरे के दौरान की।

 

राज्यमंत्री बंडारू ने इस दौरान अस्पताल में मजदूरों व श्रमिकों को उपचार के दौरान दी जाने वाली दवाइयों व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं, इलाज के लिए अस्पताल आए मजूदरों से राज्यमंत्री बंडारू ने उनका हाल जाना। राज्यमंत्री बंडारू ने कहा कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जल्द ही ईपीएफ व ईएसआई योजना के अंतर्गत ऑटो चालकों व रिक्शाचालकों को भी लाभ दिया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय की ओर से योजना तैयार की जा रही है। इसके बाद ईएसआई व ईपीएफ से आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स, मिड-डे-मील वर्कर्स और डोमेस्टिक वर्कर्स को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही चंडीगढ़ के 5,25,000 श्रमिकों को ‘यू-विन’ कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News