जी.एम.सी.एच. में क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्री लैब और हाई डिपैंडैंसी यूनिट हुई शुरू ,प्रति घंटे 2700 परीक्षण की सुविधा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 12:52 AM (IST)

चंडीगढ़,(पाल): सैक्टर-32 जी.एम.सी.एच. में सोमवार को क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्री लैब और हाई डिपैंडैंसी यूनिट का एडवाइजर धर्म पाल ने उद्घाटन किया। इस मौके पर हैल्थ सैक्रेटरी यश पाल गर्ग समेत डायरैक्टर प्रिंसीपल डा. जसबिंदर कौर और सीनियर स्टाफ मौजूद रहा। क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्री लैब में कई दूसरी नई सुविधाएं भी शुरू हुई हैं। मरीज की देखभाल के साथ ही अब टैस्ट के लिए वक्त भी कम लगेगा। लैब में रक्त, मूत्र और शरीर द्रव विश्लेषण के लिए नमूने लिए जाते हैं। यह प्रति घंटे 2700 परीक्षणों के साथ पूरी तरह से स्वचालित रैंडम एक्सेस कैमिस्ट्री एनालाइजर से लैस है।

 

 

नमूनों का विश्लेषण लीवर फंक्शन टैस्ट, किडनी फंक्शन टैस्ट, शुगर प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल, आयरन प्रोफाइल टैस्ट, चिकित्सीय ड्रग मॉनिटरिंग, इंफ्लेमैटरी मार्कर और कार्डियक मार्कर के लिए किया जा सकता है। वहीं, हाई डिपैंडैंसी यूनिट (एच.डी.यू.) रोटरी क्लब द्वारा दान किए गए नवीनतम मैकेनाइज्ड बैड, मल्टी पैरा मॉनिटर और यू.पी.एस. से लैस है।  एच.डी.यू. में 12 बैड हैं जिनका इस्तेमाल न्यूरो व सामान्य सर्जरी, हड्डी रोग और ई.एन.टी. के गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए किया जाता है। यह नवीनतम हाई एंड वैंटिलेटर, मल्टीपारा मॉनिटर और मैकेनाइज्ड बैड से लैस है। साथ ही सिर और रीढ़ की चोट जैसे गंभीर न्यूरोसर्जरी मरीजों को नियमित रूप से इलाज मिल सकेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Related News