नाटक के माध्यम से बताया गया पर्यावरण का महत्व

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2016 - 08:20 PM (IST)

चंडीगढ़ : पर्यावरण का स्वच्छ रहना आने वाली पीढ़ी के लिए अति आवश्यक है। अगर हम अब पर्यावरण नहीं बचाएंगे तो वो निरंतर दूषित होता रहेगा। पर्यावरण बचाने की हिदायत पर हमे गौर करना चाहिए। इसलिए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संरक्षण प्रकल्प व सियोली लॉयर्स इनिशिएटिव फॉर सोशल रिस्पांसिबिलिटी ने पर्यावरण का पाठ पढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक का माध्यम चुना। इनके द्वारा चलाई जा रही माय अर्थ माय रिस्पासिबिलिटी प्रकरण के युवा पर्यावरण संरक्षकों ने सेक्टर-17 में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरुक किया। 

नाटक मे बढ़ते प्रदूषण, गंदे पानी, दूषित हवा से होने वाले नुकसान के बारे में चिंता प्रकट की गई। साध्वी कमल भारती ने कहा कि प्रकृति और जीवन दोनों ही एक-दूसरे के साथ जुडे़ हुए है। यदि हम अधिक से अधिक पौधे लगाते हैं तो वातावरण में एक अलग से बदलाव देखने को मिलता है। प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी अधिक है। हम यदि वृक्ष का पालन बच्चों की तरह करें तो वह भी हमें जीवन दान देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News