एंट्री लेवल एडमिशन : प्राइवेट स्कूलों ने वैबसाइट पर डाली लिस्ट

Wednesday, Jan 16, 2019 - 10:22 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : मंगलवार को चंडीगढ़ के प्राइवेट व कान्वैंट स्कूलों ने एंट्री लेवल एडमिशन प्रक्रिया के तहत ड्रॉ के लिए एलिजीबल कैंडीडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसे लेकर सभी स्कूलों ने अपनी वैबसाइट पर सुबह ही सारी जानकारी अपलोड कर दी थी। इस लिस्ट के अनुसार कुछ अभिभावकों के आवेदन फॉर्म में त्रुटि होने के कारण फार्म रद्द भी किए गए हैं। एडमिशन के शैड्यूल के अनुसार जिन कैंडीडेट्स के नाम लिस्ट में शामिल हैं, वे सभी ड्रा प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।  इस लिस्ट के साथ ही स्कूलों ने अपने स्कूल के ड्रॉ डेट्स व टाइमिंग भी वैबसाइट पर डाल दी है। 

कहां-कितने फार्म जमा हुए और कितने कैंडीडेट्स का निकला ड्रॉ 
कार्मल कान्वैंट सैक्टर-9
एल.के.जी. की 120 सीटें
फॉर्म    1200
कुल इलिजीबल कैंडीडेट्स
1056
सैक्रेड हार्ट सैक्टर-26
एल.के.जी. की 160 सीटें
फार्म 1200
कुल इलिजीबल कैंडीडेट्स
1127   
सेंट एनीज-32
एल.के.जी. की 200 सीटें
फार्म 2000
कुल इलिजीबल कैंडीडेट्स
 1861
सेंट जॉन हाई स्कूल-26
यू.के.जी. की 160 सीटें
फार्म 700
कुल इलिजीबल कैंडीडेट्स
538
डी.पी.एस सैक्टर-40
नर्सरी की 113 सीटें
फार्म 1125
कुल इलिजीबल कैंडीडेट्स
810

12 फरवरी तक होगी फीस जमा 
ड्रॉ के बाद स्कूल में एडमिशन पाने वाले छात्रों के अभिभावकों को 12 फरवरी तक फीस जमा करवानी होगी। यह सूचना स्कूल अपनी वैबसाइट पर या नोटिस बोर्ड पर भी जारी कर सकता है। यह स्कूल प्रशासन की मर्जी होगी। ड्रॉ के बाद फीस जमा करवाने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। 12 फरवरी तक सभी अभिभावकों को बच्चों की फीस को जमा कराना होगा। यदि फीस जमा नहीं होती है तो वह सीट खाली मानी जाएगी और उसके स्थान पर किसी दूसरे स्टूडैंट्स को एडमिशन मिल सकता है। गौरतलब है कि 2019-20 सत्र में एंट्री लेवल दाखिले के लिए प्रत्येक स्कूल में 3 से 14 दिसम्बर तक फार्म जमा करवाने की अवधि निश्चित की गई थी। इस दौरान स्कूलों द्वारा 100 रुपए तक प्रोसैसिंग फीस भी ली गई थी इस लिस्ट में शामिल होने वाले बच्चों के फॉर्म स्कूल ने अपनी सभी कसौटियों पर खरा उतरने के बाद ही तय किए हैं।

bhavita joshi

Advertising