पीयू स्टूडेंट्स अब OCET एंट्रेंस के लिए रीजनल सेंटर में भी देंगे एग्जाम
punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2016 - 02:58 PM (IST)

चंडीगढ़ : पी.यू. OCET(अदर कॉमन एंट्रेस टेस्ट) 11 और 12 जून को होने जा रहा है। पी.यू. अलग-अलग पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए यह ऐंट्रस करवा रहा है। इसलिए पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल एरिया में एग्जाम सेंटर बनाने की तैयारी में है।
पीयू कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो.परिवंदर सिंह ने बताया कि करीब एक हजार स्टूडेंट पीयू के रीजनल सेंटर लुधियाना, होशियारपुर और मुक्तसर में भी ओसीईटी एंट्रेंस टेस्ट में अपीयर होंगे। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट की सुविधा को देखते हुए पीयू ने यह फैसला लिया है। पीयू एमएससी, एमई, एमपीएड, एमटेक और एमए इंग्लिश जैसे विषयों के लिए ओसीईटी एंट्रेंस आयोजित करता है।