सात्विक ने आर्नव चौधरी को हराकर क्वाटरफाइनल में किया प्रवेश

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 05:32 PM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): लड़कों के अंडर-16 आयुवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में सात्विक ने आर्नव चौधरी को 8-5 के अंतर से हराकर आयटा टेनिस चैंपियनशिप सीरीज के क्वाटरफाइनल में प्रवेश किया। सी.एल.टी.ए. स्टेडियम-10 में खेले जा रहे मुकाबले में दोनों खिलाडिय़ों ने बेहद शानदार खेल का प्रदर्शन किया, एक समय दोनों खिलाडिय़ों का स्कोर 5-5 था, लेकिन इसके बाद सात्विक ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए आर्नव को तीन गेम्स में लगातार मात देकर प्रतियोगिता में 8-5 से बढ़त बना ली। 6वीं वरीयता प्राप्त करेन सिंह ने 5वी वरीयता प्राप्त प्रगुण ठाकुर को रोमांचक मुकाबले में मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहले प्रगुण 5-2 से लीड बनाए हुए इसके बाद करेन सिंह ने शानदार वापसी करते हुए मैच 8-7 से लिया। आदित्य भट्टनागर, परमार्थ कौशिक, प्रभव सिब्बल और अर्पित गर्ग ने भी प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।


लड़कियों की कैटेगरी के अंडर -16 आय़ुवर्ग में टॉप वरीयता प्राप्त वान्या अरोड़ा और कृतिका शर्मा ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कृतिका शर्मा ने सैकेंड वरीयता प्राप्त याना गुप्ता को हराया। कृतिका ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए मैच की शुरुआत में दबाव बना लिया और मैच 9-3 से जीत लिया। टॉप वरीयता प्राप्त वान्या अरोड़ा ने सर्वनूर कौर को 9-0 एकतरफा मैच में हराया। सिदक कौर और राधा ने क्वाटरफाइनल में प्रवेश किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Lalan Yadav

Related News