इंजीनियरिंग कालेजों की एडमिशन प्रक्रिया 5 जून से
punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 08:38 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब यूनिवर्सिटी के यू.आई.ई.टी. की ओर से ज्वाइंट एडमिशन कमेटी (जेक) ने बी.टैक .में दाखिला प्रक्रिया का शैड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत इंजीनियरिंग कालेजों में एडमिशन प्रक्रिया 5 जून को शुरू होगी।
गौरतलब है कि जेक के जरिए शहर के 6 कालेजोंं में एडमिशन की जिम्मेदारी पेक (पंजाब इंजीनियरिंग कालेज) को दी गई थी लेकिन अब पेक अपने कालेज में ही एडमिशन जेक के जरिए नहीं कर रहा है। इसलिए जेकके जरिए अब शहर के पांच इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिले यू.आई.ई.टी. द्वारा होंगे।
इनमें यू.आई.ई.टी., डा. एस.एस. भटनागर यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ कैमिकल इंजीनियरिंग एवं टैक्नोलॉजी विभाग (पी.यू.), चंडीगढ़ कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी सैक्टर-26, यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी रीजनल सैंटर ,होशियारपुर (पी.यू.) व चंडीगढ़ कालेज ऑफ आर्कीटैक्ट शामिल हैं।
रिजर्व कैटेगरी के स्टूडैंट्स के डाक्यूमैंट्स की चैकिंग 4 से 6 जुलाई तक :
बी.सी., ई.ब्ल्यू.एस., डिफैंस, रूरल एरिया स्टूडैंट, फ्रीडम फाइटर, कश्मीरी माइग्रेट आदि रिजर्व कैटेगरी के स्टूडैंट्स के डाक्यूमैंट्स की चैकिंग 4 से 6 जुलाई के बीच होगी। यह डाक्यूमैंट पी.यू. के लॉ ऑडिटोरियम में जमा किए जाएंगे।
वहीं स्पोर्ट्स ग्रैडेशन के लिए स्टूडैंट यू.आई.ई.टी., डा. एस.एस.बी.यू.आई.सी.ई.टी. चंडीगढ़ और यू.आई.ई.टी. रीजनल सैंटर पी.यू. होशियारपुर में 3 व 4 जुलाई को रिपोर्ट कर सकते हैं।
बची सीटों के लिए काऊंसलिंग :
जेक एडमिशन कोआर्डीनेटर और यू.आई.ई.टी. के प्रोफैसर जे.के. गोस्वामी ने बताया कितीनों काऊंसलिंग के बाद जो सीटें खालीरह जाएंगी, उनके लिए स्पॉट काऊंसलिंग होगी। खाली रह गई सीटों की जानकारी 6 अगस्त को ऑनलाइन डाल दी जाएगी। 7 से 10 अगस्त तक फीस जमा करवानी होगी। 12 अगस्त को स्पॉट सीट अलॉटमैंट होगी। डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन 13 अगस्त को होगी।
बी.टैक .कोर्सों के लिए पहली काऊंसलिंग 7 जुलाई से
पहली काऊंसलिंग 7 जुलाई
च्वॉयस फिलिंग 8 से 11 जुलाई
मॉक काऊंसलिंग रिजल्ट 10 जुलाई
च्वॉयस की लॉकिंग 11 जुलाई
पहली सीट अलॉटमैंंट 1 2 जुलाई
ऑनलाइन फीस 12 से 16 जुलाई
सीट अलॉटमैंट विदड्रॉल 17 जुलाई
यह है शैड्यूल
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू 5 जून
बैंक चालान जैनरेट करने की अंतिम तिथि 28 जून
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि 30 जून
कोरेक्शन विंडो 1 व 2 जुलाई
दूसरी काऊंसलिंग
च्वॉयस सबमिशन लॉकिंग 17 से 19 जुलाई
सीट अलॉटमैंट विदड्रॉल 20 जुलाई
ऑनलाइन फीस सबमिट 20 से 23 जुलाई
विदड्रॉल सीट 24 जुलाई
तीसरी काऊंसलिंग
च्वॉयस सबमिशन लॉकिंग 24 से 26 जुलाई
थर्ड राऊं ड सीट अलॉटमैंट 27 जुलाई
ऑनलाइन फीस 27 से 30 जुलाई
फिजिकल काऊंसलिंग 1 और 2 अगस्त