DS ऑफिस से महज 300 मीटर की दूरी पर अतिक्रमण

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 12:49 PM (IST)

पंचकूला(आशीष) : मत्रियों के सामने नंबर बनाने के लिए अधिकारी हर समय तैयार रहते हैं। शहर में जब भी मंत्री या मुख्यमंत्री ने दौरा करना हो तो कुछ घंटे में ही अतिक्रमण हट जाता है। सैक्टर-1 स्थित उपायुक्त कार्यालय से महज 300 मीटर की दूर पर माजरी चौक है। जहां करीब दो एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है।

करीब 9 साल पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने माजरी चौक के पास 5 एकड़ एरिया में आई.एस.बी.टी. बनाने की योजना तैयार की थी। इस योजना पर न ही कांग्रेस की सरकार ने काम किया और न ही अब भाजपा की सरकार काम कर रही है। 

अगस्त में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की संकल्प रैली के दौरान प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने मिलकर 48 घंटे के अंदर ही करीब दो एकड़ जमीन से कब्जा हटा दिया था, ताकि मुख्यमंत्री की संकल्प रैली कालका से पंचकूला माजरी चौक बिना किसी रुकावट के निकल सके। ऐसे में सवाल उठता है कि अधिकारी सिर्फ मुख्यमंत्री और मंत्री को खुश करने के लिए कार्य करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News