शहर में बढ़ रहा अतिक्रमण, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 12:31 PM (IST)

पंचकूला(आशीष) : शहर के सभी सड़कों पर अतिक्रमण फैल चुका है। लोगों का दुकानों और सड़कों से गुजरना आसान नहीं है। मार्कीटों की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिलती लेकिन अतिक्रमण देखा जा सकता है।

PunjabKesari

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयास करता है लेकिन इनकी प्रवाह किए बिना शहर में दुकानदार और रेहड़ी-फड़ी वाले अतिक्रमण कर रहे हैं।

लोगों को चालान का भी नहीं डर :
नगर निगम चालान भी काटता है। जिसका डर भी अतिक्रमण करने वालों को नहीं है। एच.एस.वी.पी. सामान जब्त करता है लेकिन उनके जाने के बाद मार्कीटों में अतिक्रमण शुरू हो जाता है। यही नहीं शहर में अतिक्रमण करने वालों से विधायक पर पैसे ऐंठने का मामला भी विधानसभा में गूंज चुका है। 

कार्रवाई करने वालों का हो चुका तबादला :
अतिक्रमण पर राजनीति संरक्षण का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि एक माह पहले एच.एस.वी.पी. के एस्टेट ऑफिसर के अलावा कई अधिकारियों पर गाज गिर गई थी। उन्होंने शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की थी। जिस कारण उनका तबादला कर दिया था। इसलिए कई अधिकारी शहर में रहने के लिए कार्रवाई करने से डरते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News