सैक्टर-22 और 19 में दोबारा हुआ अतिक्रमण

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 10:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (राय): नगर निगम ने शहर भर के स्ट्रीट वैंडर्स को विभिन्न सैक्टरों में उनके बैठने के लिए निर्धारित जगह अलॉट कर दी थी लेकिन वैंडर्स विशेषकर खाना परोसने वाले वैंडर्स ने दोबारा अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। ये वैंडर्स अपनी पुरानी जगह पर ही अपना सामान लगाकर लोगों को परोस रहे हैं। सैक्टर-22बी की मार्कीट के शोरूम के आगे सुबह से रात तक ये रेहडिय़ां-फडिय़ां लग रही हैं लेकिन नगर निगम का इस ओर ध्यान नहीं है। यहां वैंडर्स लोगों को पार्किंग की रेलिंग या पार्किंग में ही सामान बेचते देखे जा सकते हैं। सैक्टर-19 में तो बकायदा कुर्सियां-टेबल लगा कर लोगों को खाने-पीने का सामान दिया जाता है। कुर्सियां-टेबल लगाने की अनुमति निगम से इसकी फीस देकर लेनी होती है लेकिन किसी भी वैंडर ने ऐसा नहीं किया है। 

 

अन्य सैक्टरों के वैंडर्स ने भी की मांग
इन वैंंडर्स को ऐसे अतिक्रमण करता देख शहर के अन्य सैक्टरों के वैंडर्स भी निगम से मांग कर रहे हैं कि जब ये वैंडर्स दोबारा अपनी पुरानी जगह पर सामान लेकर बैठ सकते हैं तो वे क्यों नहीं। उनका कहना है कि कोरोना के इस दौर में रोजी-रोटी वैसे ही चला पाना मुश्किल हो गया है तो क्यों न वे अपनी पुरानी जगह पर ही अपना काम पहले की तरह शुरू कर लें ताकि उनके भी परिवार पल सकें। उधर, निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता इन वैंडर्स को स्थायी तौर पर नहीं हटा पा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News