स्ट्रीट लाइटों से बिजली चोरी, ग्माडा अधिकारी बेखबर

Wednesday, Feb 19, 2020 - 01:21 PM (IST)

नयागांव(मुनीष) : न्यू चंडीगढ़ में गमाडा की ओर से करोड़ों की लागत से एल.ई.डी. लाइटें लगाई गई हैं, ताकि रात के समय वाहन चालक को कोई परेशानी न हो सके, लेकिन इन एल.ई.डी. लाइटों बिजली चोरी की जा रही है और गमाडा के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। 

न्यू चंडीगढ़ में पुल के नीचे झोपड़ी डालकर रह रहे लोग गमाडा की सरकारी लाइटों से कुंडी लगाकर झोपड़ी में लाइट ले रहे हैं। इसको लेकर आने-जाने वाले लोगों में भी रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि खुलेआम सरकारी लाइटों में कुंडी लगाकर चोरी की जा रही है और गमाडा के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।

कहीं लाइट नहीं तो कहीं पोल टेढ़े :
न्यू चंडीगढ़ में भले ही सी.एम. कैप्टन अमरिंदर सिंह का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन इसके बावजूद गमाडा के अधिकारियों की ओर से लाइटों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

आलम यह है कि कई जगह तो पोल ही टेढ़े हो रखे हैं और गिरने की कगार पर हैं। वहीं कुछ पोलों पर तो लाइट ही नहीं है। तोगा-बूथगढ़ रोड और चंडीगढ़ बैरियर से माजरा टी प्वॉइंट तक यही हाल है। 

Priyanka rana

Advertising