UT पॉवरमेन यूनियन ने दीवाली पर बिजली कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर दिया यह फैसला

Wednesday, Oct 18, 2017 - 12:13 AM (IST)

चंडीगढ़, (विजय) : यू.टी. पॉवरमेन यूनियन ने दीवाली पर सामुहिक अवकाश पर रहने के फैसले को वापस ले लिया है। यह फैसला यूनियन की एक मीटिंग के दौरान लिया गया।

 जिसमें हालही में यू.टी. के चीफ इंजीनियर और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिसिटी) के साथ हुई मीटिंग पर चर्चा की गई।

 प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में फैसला लिया गया था कि प्रोमोशन पर खाली पड़े रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा। इसके साथ ही एक सप्ताह के भीतर डायरेक्टर कोटा के पद भी भरे जाएंगे।

असिस्टेंट लाइनमेन पर डी.सी. रेट लगाने, पेस्को के तहत काम कर रहे लॉरी ड्राइवर्स की सर्विस में विस्तार, रिक्रूटमेंट रूल्स में संशोधन और कर्मचारियों की सस्पैंशन को हाई लेवल इंक्वायरी से पहले हटा दिया जाएगा।

 चीफ इंजीनियर की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद यूनियन की ओर से फैसला लिया गया कि 19 अक्तूबर को लिए जाने वाले सामुहिक अवकाश का फैसला फिलहाल टाल दिया जाए।

Advertising