कल इन 25 सैक्टर्स में लगेगा 6 घंटे का बिजली कट

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 07:37 PM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : तापमान घटने के साथ ही शहर में बिजली की डिमांड भी घटती जा रही है। जहां एक ओर डिमांड घटने से बिजली की सप्लाई में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए थी वहीं, दूसरी ओर शहर के लोगों इन दिनों रोजाना 4 से 6 घंटों तक बिजली के कट झेलने पड़ रहे हैं। 

 

यू.टी. के इलैक्ट्रिसिटी डिपार्टमैंट द्वारा मैंटीनैंस के नाम पर रोजाना कट लगाए जा रहे हैं। शनिवार को भी शहर के लगभग 26 सैक्टर्स सहित कई गांव और कालोनियों में बिजली की सप्लाई छह घंटों तक ठप रहेगी। यह पहला मौका नहीं है जब इतनी अधिक संख्या में बिजली के कट लगाए जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से रोजाना मैंटीनैंस वर्क का बहाना बताकर विभाग की ओर से 15 से 20 सैक्टर्स में कट लगाए जा रहे हैं। 

 

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि आगामी गर्मियों में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए अभी से सारी लाइन की मुरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। 

 

300 मैगावॉट तक पहुंची डिमांड :
शहर में बिजली की डिमांड इस समय 300 मैेगावॉट के आसपास पहुंच चुकी है लेकिन बावजूद इसके शहर के लोगों को राहत मिलने के बजाय रोजाना कई घंटों बिजली से महरूम रहना पड़ रहा है। इस साल शहर में बिजली की डिमांड 410 मैगावॉट तक पहुंच गई थी जोकि अगले साल 430 मैगावॉट पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। यही वजह है कि विभाग को अभी से ही बिजली का अतिरिक्त इंतजाम करना होगा। 

 

इन सैक्टर्स में लगेंगे कट :

-सैक्टर-8, 9, 17, 18, 21, सी.एच.बी. सैक्टर-9 में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक।

-सैक्टर-22, 31, 41 और एन. एंड के. एरिया में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक।

-सैक्टर-10, 11, 15, 16, 25, 27, 28, 41, 42, 44, 45, होटल ताज, बढेरी, बटरेला, अमन-चमन कॉलोनी, जी.पी. प्लांट में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक।

-सैक्टर-12, 34, 38, 40, पेक, हाईकोर्ट, रामदरबार फेज-2 में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक।

-सैक्टर-20, 32, एम.एच.सी. एरिया, वाटर वक्र्स, डुप्लैक्स हाऊसिज, माड़ीवाला टाऊन, शांति नगर, पुलिस स्टेशन विकास नगर, मौली काम्पलैक्स, रेलवे कॉलोनी, रेलवे वाशिंग प्लांट और टी.ए. कैंप में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News