बिजली का बिल देख मकान मालिक के उड़े होश

Wednesday, Nov 22, 2017 - 10:34 AM (IST)

डेराबस्सी (गुरप्रीत): पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, डेराबस्सी की बड़ी धांधली सामने आई है। खपतकार द्वारा करीब डेढ़ साल पहले मीटर खराब होने की शिकायत के बावजूद उसका मीटर नहीं बदला गया पर दफ्तर के रिकॉर्ड में इसे बदला जा चुका है। कार्पोरेशन पुराने मीटर पर ही नए मीटर का बिल औसत के हिसाब से भेजता आ रहा है, जिसकी खपतकार अदायगी भी करता रहा। इस बार 51 हजार रुपए का बिल देख कर खपतकार को झटका लगा। बिल देखने के बाद पता लगा कि बिल पर नए मीटर का नंबर है जबकि मीटर अब भी पुराना ही है। खपतकार कृष्णा देवी के पुत्र आनंद गर्ग वासी आदर्श नगर गली नंबर-4 मकान नंबर-163 डेराबस्सी ने बताया कि उनकी रिहाइश पर 3 फेस का बिजली का कनैक्शन लगा है। 

 

जिसका जिसका खपतकार नंबर जैड 21 यू.के. 68432 एक्स है। करीब डेढ़ साल पहले उनके बिजली का मीटर खराब होने संबंधी पावरकॅाम के दफ्तर को एप्लिकेशन देकर मीटर बदलने की मांग की थी। वह कई बार एस.डी.ओ. समेत अन्य दफ्तर कर्मचारियों को भी मिले पर उनकी तरफ से आश्वासन ही मिले। गर्ग ने बताया कि 17 नवंबर 2017 को 51 हजार रुपए का बिल देखकर जब मीटर की रीडिंग देखी तो पता लगा कि बिल नए मीटर का है और मीटर आज भी पुराना है। इस बारे में पावरकॉम के एस.डी.ओ. संदीप सिंह से संपर्क नहीं हो सका, जबकि उनके स्टाफ ने कहा कि मामला नोटिस में आने पर डिफाल्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


 

Advertising