सड़क के किनारे गिरने के कगार पर हैं बिजली के खंभे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 12:24 PM (IST)

पंचकूला (आशीष): गत दिनों आंधी-बरसात मुसीबत बन कर आई थी। शहर में कई जगह बिजली के खंभों की तारें जमीन पर लटक गई थी। लेकिन विभाग ने अभी तक इन तारों को ठीक नहीं किया है, जबकि बिजली सुचारू कर दी है। कई सैक्टरों में बिजली के खंभे टेढ़े हो गए हैं। जिन्हें बदलने की कोशिश भी नहीं की गई। 

 

कई जगह अब भी खंभे टूटे पड़े हैं। बिजली विभाग की अनदेखी किसी की जान पर भारी पड़ सकती है। कई बिजली के खंभे गिरने के कगार पर हैं लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे।  इंडस्ट्रियल एरिया फे ज-2 प्लॉट नंबर 364 के पास बिजली का खंभा बीच से टूटने टूट कर गिरने को हैं। 

 

इंडस्ट्रियल एरिया फे ज-2 में प्लॉट नंबर 390 के पास दो बिजली के खंभा कभी भी गिर सकता है। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में सड़क किनारे लगे बिजली का खंभा गिरने की कगार पर  हैं। सैक्टर-5 तवा चौक के पास तारें सड़क पर लटक रही हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News