बिजली के बिल से लगा झटका, अनाड़ी कांट्रैक्टर ने बिगाड़ा लोगों का बजट

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 10:35 AM (IST)

पंचकूला (आशीष):इंदिरा कालोनी मे बिजली के बिल अधिक आने से लोगों को झटका लगा है। कई उपभोक्ताओं की तो बिल जमा करवाने के नाम पर नींद तक उड़ गई है। कालोनी में लगे मीटर बाक्स में 20 मीटर लगाने की क्षमता है लेकिन विभाग की ओर से 25 के करीब रीडिग मीटर लगाए गए हैं। लोगों के बिल अधिक होने की शिकायतें कालोनी से ही नहीं बल्कि सैक्टर 7,9 से भी मिल रही हैं। कालोनी में कई घरों का बिल जो 500 से 900 रुपए के बीच में आता है, अब लाखों और हजारों के बीच में आया है। अब लोग अपनी कीमती समय बर्बाद कर अपने बिल ठीक करवाने का प्रयास कर रहे हैं।  राज्य सरकार की ओर से निजी कंपनी को मीटर रीडिंग लेने और जैनेरेट करने का काम सौंपा गया है। 

 

कंपनी की ओर से पहली बार लोगों को बिल भेजे गए है, जबकि पुरानी कंपनी जो पिछले 10 सालों से सेवा प्रदान कर रही थी, उसे ठेका वापस लेकर नए कंपनी को सौंप दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि पुरानी कंपनी के कर्मचारी घर बैठे ही मीटर रीडिंग भेजते थे जिस कारण इस बार मीटर रीडिंग अधिक होने के कारण लोगों को अधिक बिल आने का कारण बताया जा रहा है। वही कई मीटरों में उपभोक्ताओं का नाम और मीटर नंबर न प्रकाशित होने के कारण भी लोगों का बिल गलत रकम दिखा रहा है।  बिकू राम का 13467, दिलबाग सिंह का 65 हजार, अजय का 10 हजार, रोहित का 27964, राजकुमार का 22 हजार, राम असारे का 6058, सुभाष का 18464 का बिल आया है जिसे लेकर वे बुधवार को बिजली विभाग के कार्यलय भी पहुंचे ताकि उनका बिल कम हो सके।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News