स्टूडैंट की किडनैपिंग की सूचना से मचा हड़कंप

Saturday, Sep 07, 2019 - 12:04 PM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को जहां चुनाव जारी था, वहीं इस दौरान चुनाव में उतरे एक छात्र नेता के करीबी छात्र को सैक्टर-15 स्थित पी.जी. से एक कार में आए 5 युवकों द्वारा किडनैप कर सैक्टर-4 में छोडऩे का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार आरोपी उसे करीब आधे घंटे कार में घुमाया। 

इस दौरान उन्होंने किसी विशेष छात्र संघ को वोट डालने की भी बात कही लेकिन इस दौरान उन्हें पता चला कि यह वह छात्र नहीं है, जिसे वह अपने साथ लेने के लिए आए थे। इसके बाद उन्होंने उसे सैक्टर-4 स्थित पैट्रोल पंप के पास छोड़ दिया। घबराहट में उसने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। 

सूचना पाते ही एस.एस.पी. निलांबरी जगदले, डी.एस.पी. सैंट्रल कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। युवक ने पुलिस को बताया कि गलतफहमी के चलते वे लोग उसे उठा कर ले गए थे। वह उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहता है। 

Priyanka rana

Advertising