शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में नहीं बजेंगे अश्लील गाने

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 08:14 AM (IST)

चंडीगढ़(वैभव) : शिक्षा विभाग ने शहर के स्कूलों में अब किसी भी कार्यक्रम में बजने वाले अश्लील गानों पर रोक लगा दी है। विभाग ने यह नियम प्राइवेट और गवर्नमैंट दोनों स्कूलों के लिए लागू किया है। 

मंगलवार को यू.टी. शिक्षा विभाग ने शहर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश जारी किए हैं कि स्कूल में होने वाले किसी भी कार्यक्रम में अश्लीलता, शराब और हथियार कल्चर को प्रोमोट करने वाले गाने नहीं बजने चाहिए। 

स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी भी जिला शिक्षा अधिकारी समेत सभी स्कूलों को भेजी गई है। विभाग ने स्कूलों को सख्ती से इन आदेशों की पालना के निर्देश दिए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News