पंजाब के एडिड और निजी कालेजों की अनियमितताओं की जांच के निर्देश

Monday, Aug 08, 2022 - 08:52 PM (IST)

चंडीगढ़,(रमनजीत सिंह) : उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने एडिड और प्राइवेट कालेजों की अनियमितताओं की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाने के निर्देश दिए। वह सोमवार को विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए प्रमुख सचिव जसप्रीत तलवार, डी.पी.आई. (कॉलेज) राजीव कुमार गुप्ता और विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्री ने केंद्रीयकृत दाखिला पोर्टल की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों में इसको यकीनी बनाया जाए और इस संबंध में कोई भी कॉलेज बाकी न छोड़ा जाए।

 


मीत हेयर ने अधिकारियों को कहा कि अलग-अलग कोर्सों के पाठ्यक्रम को आज के समय, उद्योगों संबंधी जरूरतों, आधुनिक समय की जरूरतों अनुसार सुधारा जाए। इस संबंधी तुरंत वाइस चांसलरों की मीटिंग बुलाई जाए और अलग-अलग कोर्सों के पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए कदम उठाए जाएं। मंत्री ने राज्य में सरकारी कालेजों के विकास के लिए अलग-अलग बजट स्कीमों का जायजा लिया और अधिकारियों को छात्रों की भलाई के लिए इन स्कीमों को उचित ढंग से लागू करने और ऐसे अलग-अलग कामों के लिए आवंटित की गई राशि के उचित प्रयोग को यकीनी बनाने के लिए कहा। स्कीमों में करियर गाइडैंस और काउंसलिंग, बुनियादी ढांचा विकास, कॉलेजों के लिए वाई-फाई और इंटरनैट सहूलियतें, होनहार विद्यार्थियों को वजीफे, खेल के बुनियादी ढांचे के विकास, सरकारी लाइब्रेरी के नवीनीकरण और सरकारी कालेजों के लिए नए बुनियादी ढांचे पर ज़ोर दिया गया है। उन्होंने एन.सी.सी. से संबंधित अलग-अलग मुद्दों का भी जायजा लिया।

Ajay Chandigarh

Advertising